About Me

My photo
Alld/meerut, U.P., India
ミ★ι'м ηт α ρяƒ¢т gяℓ. ι ѕριℓℓ тнιηgѕ α ℓσт.ι'м ρяєттソ ¢ℓυмѕソ.... мソ ƒяη∂ѕ & ι ѕσмєтιмєѕ ƒι8 αη∂ мαソвє ѕσмє ∂αソѕ ησтнιηg gσєѕ яι8...вυт ωнєη ι тнιηк αвσυт ιт αη∂ тαкє α ѕтєρ вα¢к ι яємємвєя нσω αмαzιηg ℓιƒє тяυєℓソ ιѕ & נυѕт мαソвє ι ℓιкє вєιηg "мє".... ★彡

Thursday, December 1, 2011

A sardar story




कुछ दोस्त मिलकर डेल्ही घूमने का प्रोग्राम बनाते है और रेलवे स्टेशन से बहार निकलकर एक
टेक्सी किराए पर लेते है , उस टेक्सी का ड्राइवर बुढ्ढा सरदार था,
यात्रा के दौरान बच्चो को मस्ती सुजती है और सब दोस्त मिलकर बारी बारी सरदार पर बने जोक्स को एकदुसरे को सुनाते है
उनका मकसद उस ड्राइवर को चिढाना था . लेकिन वो बुढ्ढा सरदार चिढाना तो दूर पर उनके साथ हर जोक पर हस रहा था ,
सब साईट सीन को देख बच्चे वापस रेलवे स्टेशन आ जाते है ...और तय किया किराया उस सरदार को चुकाते है , सरदार भी वो पैसे ले लेता है , पर हर बच्चे को अपनी और से एक एक
रूपया हाथ में देता है 
एक लड़का बोलता है "पाजी हम सुबह से आपकी कोम पर जोक मार रहे है , आप गुस्स्सा तो दूर पर हर जोक में हमारे साथ हस रहे थे , और जब ये यात्रा पूरी हो गई आप हर लडके
को प्यार से एक-एक रूपया दे रहे है , ऐसा क्यों ? "
सरदार बोला " बच्चो आप अभी जवान हो आपका नया खून है आप मस्ती नहीं करोगे तो कौन
करेगा ? लेकिन मेने आपको एक- एक रूपया इस लिए दिया के जब वापस आप अपने अपने शहर जाओगे तो ये रूपया आप उस सरदार को दे देना जो रास्ते में भीख मांग रहा हो , इस बात को दो साल हो गए है और जितने लडके डेल्ही घूमने गए थे सब के पास वो एक रुपये
का सिक्का आज भी जेब में पड़ा है ...उन्हें कोई सरदार भीख मांगता नहीं दिखा


 MORAL: The secret behind their universal success is their willingness
to do any job with utmost dedication and pride.
A Sardar will drive a truck or set up a roadside garage or a dhaba, run a fruit juice stall, take up small time carpentry.. but he will never beg on the streets.

No comments:

Post a Comment